ट्रक ने किशोर को रौंदा, गंभीर



नंदगंज, गाजीपुर। थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को ट्रक ने साइकिल सवार किशोर छात्र को रौंद दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में उसकी दोनों टांगें टूट गईं। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों छात्र को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।



देवकली ब्लॉक के कटघरा गांव निवासी लक्ष्मण बिंद किसान हैं। उनका पुत्र सतीश बिंद (15) बाजार स्थित शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 ’य’ का छात्र था। सहपाठियों के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार को सायं वह अपने साथियों के साथ छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रहा था। पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते ही वहा खड़ी ट्रक का चालक बिना पीछे देखे ही बैक करने लगा और उसी में छात्र के ऊपर ट्रक चढ़ गई जिससे उसकी दोनों टांगें पहियों के नीचे आ गई। घटना में सतीश गंभीर से घायल हो गया वहीं चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास के लोग उसे नंदगंज स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ आवश्यक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : सरकार का स्वच्छता अभियान यहां सरकारी विभागों में तोड़ रहा दम
एकल फाउंडेशन की अनोखी पहल, गांवों की सुरक्षा के लिए भर्ती करेगा सैनिक >>