एकल फाउंडेशन की अनोखी पहल, गांवों की सुरक्षा के लिए भर्ती करेगा सैनिक



सैदपुर, गाजीपुर। नगर के बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर परिसर में गुरूवार को एकल विद्यालय फाउंडेशन के तत्वावधान में मेरा गांव मेरा देश विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।



जिसमें बोलते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के संभाग प्रमुख संजीत कुमार ने कहा कि अब हर गांव में गांव की सुरक्षा के लिए 5-5 स्वराज सैनिक बनाए जाएंगे। कहा कि हर गांव के सर्वांगीण विकास के लिए अब ग्रामीणों को खुद भी आगे आना होगा और स्वावलंबी बनना होगा। कहा कि स्वावलंबन से ही स्वाभिमान जगता है और स्वाभिमान के बिना इंसान पशु से अधिक कुछ नहीं है। बताया कि एकल फाउंडेशन आरएसएस का 33वां आयाम है जो शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच फैली अशिक्षा को दूर करने के लिए निःशुल्क कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस मौके पर प्रेमशंकर सिंह, मागेश्वर प्रसाद, संजय कुमार, अंचल अभियन प्रमुख हरेंद्र कुमार, सुभाष, जयप्रकाश, राजन आदि मौजूद थे। संचालन राजकिशन जायसवाल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रक ने किशोर को रौंदा, गंभीर
अब ‘कसौटी’ पर सोने की जगह न्याय को कसेगा स्वर्णकार पुत्र, संभालेगा न्याय का तराजू >>