लालसा पॉलिटेक्निक कॉलेज ने गरीब बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला, निःशुल्क रूप से प्रवेश देने का किया ऐलान





सादात। क्षेत्र के बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा पालिटेक्निक कालेज के प्रबंधन ने आर्थिक रुप से कमजोर छात्र-छात्राओं के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए इनको निःशुल्क प्रवेश देने का ऐलान किया है। कालेज के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने बताया कि इस ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आर्थिक रुप से कमजोर काफी छात्र-छात्राएं हैं, जो आर्थिक कमजोरी के चलते तकनीकी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में इन बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए लालसा पालिटेक्निक कॉलेज की मैनेजमेंट टीम ने ये आपसी सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि वर्तमान शिक्षा सत्र में ऐसे सभी बच्चों का प्रवेश निःशुल्क लिया जायेगा। प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रोडेक्शन एवं आटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है। लालसा पालिटेक्निक कॉलेज में मानक के अनुसार आधुनिक और उच्च स्तरीय वर्कशाप और लैब की सुविधा उपलब्ध है। यहां कुशल व योग्य शिक्षकों द्वारा डिप्लोमा की शिक्षा देने की व्यवस्था है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला महिला अस्पताल में हुई परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा, बताया गया उपाय
कस्तूरबा विद्यालय से पुरूष कर्मी व शिक्षक होंगे आउट, विद्यालयकर्मियों ने डीएम व बीएसए को पत्रक देकर दी चेतावनी >>