30वें ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर के अमरजीत ने जीता कांस्य
देवकली। बीते 6 व 7 मई को वाराणसी के लालपुर स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में हुई 30वीं उत्तर प्रदेश राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। प्रतियोगिता में हुई 800 मीटर पुरूष दौड़ में गाजीपुर के मोहब्बतपुर निवासी अमरजीत राजभर ने तीसरा स्थान पाते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं गोला फेंक पुरूष वर्ग में कामाख्या सिंह ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 6वां स्थान प्राप्त किया। अमरजीत राजभर की इस उपलब्धि पर गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह व सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव ने खुशी जताकर बधाईयां दीं। वहीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद यादव, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व गाजीपुर एथलेटिक्स संघ की चयन समिति के चेयरमैन डॉ अनिल विश्वकर्मा, कोच दिवाकर यादव, नागेंद्र, संदीप वर्मा, अशोक कुशवाहा आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।