यूपी बोर्ड परीक्षा में गाजीपुर के मेधावियों को डीएम ने किया सम्मानित, प्रदेश में सबसे ज्यादा गाजीपुर को मिले थे 8 रैंकर
गाजीपुर। बीते दिनों हाईस्कूल व इंटर के यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद गाजीपुर का नाम रोशन करने वाले जिले के टॉप 10 बच्चों को डीएम आर्यका अखौरी ने राइफल क्लब सभागार में सम्मानित किया। बता दें कि परीक्षाओं में गाजीपुर जिले के हाईस्कूल में कुल 5 व इंटर में कुल 3 बच्चे ऐसे रहे जिन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश की टॉप 10 सूची में अपना स्थान बनाया था और ये उपलब्धि पूरे प्रदेश में गाजीपुर के लिए सबसे बड़ी थी। क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में किसी भी जिले के बच्चे टॉप 10 सूची में नहीं थे। ऐसे में गाजीपुर में टॉप 10 में आने वाले बच्चों को डीएम ने राइफल क्लब में सम्मानित किया। कहा कि इन बच्चों ने पूरे गाजीपुर का नाम यूपी में ऊंचा किया है। उनके साथ ही उनके अभिभावकों को भी डीएम ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान हाईस्कूल में यूपी में 6वां स्थान पाने वाली व गाजीपुर की टॉपर देवकली की खुशी जायसवाल, यूपी में 7वां स्थान पाने वाली सिखड़ी जखनियां की आंचल तिवारी, 8वें स्थान पर रहे टड़वां मुहम्मदाबाद के प्रियांशु शर्मा, 9वें स्थान पर रही छावनी लाइन गाजीपुर की स्मृति विश्वकर्मा, 10वें स्थान पर रही बिजौरी की श्रेया प्रजापति को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर डीएम ने सम्मानित किया। वहीं इंटर में पूरे यूपी में 5वां स्थान पाने वाली सिखड़ी की ही ज्योति यादव, 9वें स्थान पर रही सिखड़ी की ही श्वेता तिवारी व टोडरपुर के दानिश अंसारी को डीएम ने सम्मानित किया। इसके बाद सभी को शुभकामनाएं भी दीं।