सादात व सैदपुर नगर में एसडीएम व सीओ ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, शांति कायम करने की अपील





सादात। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी विजय कुमार शाही ने सादात नगर में रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनी के साथ विभिन्न वार्डों व मतदान केंद्रों पर जाकर फ्लैग मार्च करते हुए भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने का संदेश दिया। एसडीएम ने मतदाताओं का आह्वान किया कि निर्भिक होकर बिना किसी के दबाव में मतदान करें। किसी भी उम्मीदवार के प्रलोभन अथवा बहकावे में न आयें। प्रशासन द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने को लेकर तमाम प्रबंध पूर्ण किए जा चुके हैं। नगर के पांच मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच निष्पक्ष मतदान करवाया जाएगा।

इसी क्रम में सैदपुर नगर पंचायत में भी आरएएफ कंपनी को साथ लेकर एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्राधिकारी विजय शाही, तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार आशीष सिंह ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कंपनी ने पूरे नगर में करीब 7 किमी तक की दूरी तरह पैदल मार्च किया और लोगों को भयमुक्त रहने की अपील की। कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराएं। कंपनी में महिला कमांडो भी असलहे के साथ मार्च कर रही थीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के राजकीय विद्यालयों में नियुक्त 63 शिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हुआ संपन्न, प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित
जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुई अनूठी शुरूआत, विश्व श्रमिक दिवस पर स्कूल के वाहन चालकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सम्मान में हुए कार्यक्रम >>