सैदपुर व सादात पहुंचे आजमगढ़ सांसद व भोजपुरी स्टार निरहुआ, जनता से की निकाय में सत्ता परिवर्तन की अपील





सैदपुर। निकाय चुनाव के मद्देनजर सैदपुर में आजमगढ़ के सांसद व भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी सुशीला सोनकर सहित सभी वार्ड के सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान निरहुआ सादात में रोड शो करने के बाद देरशाम करीब 8 बजे पूर्व विधायक सुभाष पासी के कार्यालय पर पहुंचे। वहां से वो बंद वाहन में रोड शो करते हुए त्रिमुहानी स्थित नुक्कड़ सभा में पहुंचे और वहां लोगों से अपील किया कि इस बाद सैदपुर में सत्ता परिवर्तन करते हुए भाजपा को मौका दें। गाजीपुर में एक भी विधायक भाजपा के न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता ने भावावेश में आकर वोट तो दे दिया लेकिन अब वो सच्चाई समझ चुकी है। कहा कि आजमगढ़ में भी यही स्थिति है, वहां भी एक भी विधायक हमारा नहीं है, फिर भी वहां विकास की गंगा बह रही है। इसी तरह सैदपुर में भी सत्ता परिवर्तन के बाद विकास की गंगा बहाई जाएगी। कहा कि इस दौरान निरहुआ व मुगलराय विधायक रमेश जायसवाल ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस बार जनता ने मूड बना लिया है सत्ता परिवर्तन करते हुए सुभाष सोनकर को जिताना है। इस दौरान सभी सभासद प्रत्याशियों ने निरहुआ का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पूर्व निरहुआ ने अर्जुन चौधरी के नए खुले मोबाइल की दुकान ‘एके मोबाइल वाला’ व आकाश पांडेय के खुलने वाले सैलून का प्रमोशन पूर्व विधायक के कार्यालय पर किया। बता दें कि निरहुआ का रोड शो सैदपुर में भी होने वाला था, लेकिन रात ज्यादा होने व मौसम खराब होने की संभावना के चलते उसे टाल दिया गया। नुक्कड़ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर निरहुआ रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्वालिटी सेल सहित सात बेहतरीन अधीक्षक हुए सम्मानित, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर हुआ मंथन
यूपी माशिंस के प्रदेश मंत्री का पदाधिकारियों ने किया स्वागत, सरकार की शिक्षक विरोधी नीति पर बरसे प्रदेश मंत्री >>