दो दिवसीय उर्स का हुआ समापन, कई जिलों से आए जायरीन





गाजीपुर। क्षेत्र के सरवली-पहेतिया स्थित हजरत शेख ख्वाजा इख़्तेयारुद्दीन का सालाना दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान आस्ताना के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली आमिर हुसैन की सरपरस्ती में पहले दिन जहां ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम हुआ, वहीं दूसरे दिन गागर व चादर उठाया गया और देरशाम से कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें गाजीपुर सहित कानपुर, जौनपुर, मऊ आदि जनपदों से आये अकीदतमंदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। जायरीनों ने मजार पर चादरपोशी करने के साथ ही मिन्नतें मांगी। नमाज-ए-ईशा के बाद कव्वाली हुई। जिसमें मोहसिन रजा और जोशीला ताज की कव्वाली का सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। इसके बाद साहेब सज्जादा और शेख साद की तरफ से लंगर आदि का आयोजन किया गया। इस मौके पर संतोष यादव, नसीम अहमद, शहजादा सलीम, यासिर हुसैन, नदीम शेख साद, आमिर, फैसल, रहमान अंसारी, अशफाक, तूफानी, सुरेश मद्धेशिया, ग्राम प्रधान जेपी यादव, साजन अंसारी, रामसुख चौहान, नागेंद्र यादव, फैजान, सोने अब्दुल्ला आदि रहे। सुरक्षा की दृष्टि से जंगीपुर पुलिस मौजूद रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज में 21 अप्रैल से भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश फार्म, छात्रों की इस बाध्यता को कॉलेज ने इस बार किया खत्म
बुखार हो तो जरूर जाएं अस्पताल जाएं, किसी लक्षण को नहीं छिपाने की अपील, 17 अप्रैल से हर घर पर दस्तक दे रही टीमें >>