निकाय चुनाव के मद्देनजर एसडीएम व ईओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदाता सुविधाओं के बाबत दिया निर्देश





सादात। निकाय चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव व सादात के ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने सादात नगर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सादात के पांच मतदान केन्द्र प्रावि प्रथम, प्रावि द्वितीय कन्या, प्रावि तृतीय यादव बस्ती, इस्लामिया स्कूल और बापू महाविद्यालय पर बनने वाले बूथों का निरीक्षण किया। ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने नगर पंचायत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप निर्माण, आवश्यक फर्नीचर, बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को उपलब्ध कराएं। बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाएं समुचित पाई गई है। कुछ स्थानों पर मिली थोड़ी बहुत कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने ईओ को निर्देशित किया कि प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर अविलंब पेयजल व्यवस्था और रैम्प निर्माण का काम करायें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुविधाहीन हुआ महावीर चक्र विजेता के गांव में बना जच्चा बच्चा केंद्र, गर्भवतियों का नहीं होता है प्रसव
नियमित टीकाकरण व वैक्सीन के बेहतर मैनेजमेंट के लिए सम्मानित हुए डॉ एसके मिश्र व प्रवीण उपाध्याय >>