प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित मिले 8 पीठासीन अधिकारी व 10 मतदान कर्मी, प्रशिक्षुओं संग प्रशिक्षण ‘लेने’ बैठ गईं डीएम





गाजीपुर। निकाय चुनाव को सकुशल और विवादरहित ढंग से संपन्न कराने को लेकर आयोग पूरी तरह से तत्पर है। इसी क्रम में गाजीपुर के पीजी कॉलेज स्थित टेरी भवन में 346 पीठासीन अधिकारियों व 346 मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। निरीक्षण के दौरान 8 पीठासीन अधिकारी व 10 मतदानकर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि अगर आज अनुपस्थित हुए कर्मी मंगलवार को प्रशिक्षण में नहीं आए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सभी को मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के बाबत जानकारी दी गई। साथ ही बैलेट बॉक्स को खोलने, सील करने, एजेंटों की नियुक्ति करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि यहां दी गई जानकारियों का प्रयोग निर्वाचन के दौरान करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद के चलते चली गई पिता-पुत्र की जान, दोनों पर टूटकर गिरा 11000 वोल्ट का तार
सैदपुर : भाजपा, सपा सहित कई दलों के 8 अध्यक्ष प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सास के सामने बहू ने भी भरा अपना पर्चा >>