बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद के चलते चली गई पिता-पुत्र की जान, दोनों पर टूटकर गिरा 11000 वोल्ट का तार





मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के चौबेपुर गांव में बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद ने पिता-पुत्र की नाहक ही जान ले ली। 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की बेहद दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी शिवटहल यादव 50 सोमवार की भोर करीब 5 बजे अपने पुत्र अनिल यादव 22 के साथ अपने खेत में पानी भर रहे थे। उनके खेत पर से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरा है। तार की नियमित देखरेख न होने के चलते उसके जर्जर होने का किसी को पता तक नहीं लगा। इस बीच भोर में तार टूटकर सीधे नीचे मेड़ से खेत में पानी भर रहे पिता-पुत्र पर गिरा। जिससे वो मेड़ पर जहां खड़े थे, वहीं उनकी तत्काल मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। किसी तरह से आपूर्ति ठप कराई गई। मौके पर सीओ सहित पुलिस बल पहुंच गया और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पत्नी सहित 3 बेटियों को छोड़ गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में अध्यक्ष पद पर कुल 11 व सभासद के लिए 51 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित मिले 8 पीठासीन अधिकारी व 10 मतदान कर्मी, प्रशिक्षुओं संग प्रशिक्षण ‘लेने’ बैठ गईं डीएम >>