सैदपुर : भाजपा, सपा सहित कई दलों के 8 अध्यक्ष प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सास के सामने बहू ने भी भरा अपना पर्चा
सैदपुर। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को चेयरमैन पद के लिए 5 व कुल मिलाकर 8 और सभासद पद के लिए कुल 80 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इस दौरान भाजपा के समर्थक प्रत्याशियों के साथ जुलूस के रूप में पहुंचे तो तहसील गेट पर शेष को रोककर सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावक को अंदर जाने दिया गया। वहीं सपा व बसपा के प्रत्याशी अपने प्रस्तावक व जनप्रतिनिधियों के साथ जुलूस लेकर पहुंचे। उनके समर्थकों को भी बाहर ही रोक दिया गया। तहसील में सुबह से शाम तक काफी भीड़भाड़ रही। भाजपा से चेयरमैन उम्मीदवार के रूप में सुशीला सोनकर ने नामांकन किया। सपा प्रत्याशी के रूप में चैयरमैन सरिता सोनकर ने नामांकन किया। वहीं रिंकी सोनकर ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा सोनकर की बहू हेमलता सोनकर ने भी अपना नामांकन किया तो सुभासपा प्रत्याशी के रूप में शांति ने नामांकन किया। हेमलता सोनकर का नामांकन इसलिए कराया गया कि अगर पुष्पा सोनकर का पर्चा किसी वजह से खारिज होता है तो वो उनका नामांकन सुरक्षित रहेगा और अगर नहीं हुआ तो वो नाम वापसी के दिन अपना पर्चा वापिस ले लेंगी।