शताब्दी न्यूज़ इफेक्ट : 12 घण्टों के अंदर टूट गयी बीडीओ की नींद, 20 आवारा पशुओं को पकड़वाकर भेजा गोशाला





दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर सहित आसपास के गांवों में आवारा पशुओं की समस्या के बाबत शताब्दी न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किये जाने के 12 घण्टों के अंदर ब्लॉक मुख्यालय हरकत में आ गया और बुधवार को सुबह से दोपहर तक सफाईकर्मी आवारा पशुओं को पकड़ने में जुटे रहे। इस दौरान 20 आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाले में ले जाया गया। क्षेत्र के धामूपुर सहित चकमकपुर, ददरा, झोटारी, मोलनापुर आदि गांवों में आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे थे। जिसके बाबत शताब्दी न्यूज़ ने मंगलवार को इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद बीडीओ ने इसका संज्ञान लिया और 12 घण्टों के अंदर सफाईकर्मियों को भेजा। जिसके बाद क्षेत्र भर से 20 आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाले ले गए। ग्राम प्रधान सिकानू राम ने बताया कि चकमकपुर गांव से पांच, धामूपुर से 10 व अन्य गांव से 5 गोवंश पकड़े गए है। जिन्हें बेलहरा के गोवंश आश्रय स्थ भेजा गया है। कर्मियों ने पकड़ने के दौरान पशुपालकों को चेतावनी भी दी कि अपने निष्प्रयोज्य हो चुके पशुओं को छुट्टा न छोड़े, अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या गैरजिम्मेदार सहायक अध्यापक की शिकायत वापिस न लेने पर निलंबित हुए थे प्रधानाध्यापक? चर्चाओं का बाजार गर्म
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम, बैठक में दी गयी जानकारी >>