शौचालय बनवाने में कर रहे थे देरी, 5 गांव के सचिवों को वेतन काटने की नोटिस जारी
सैदपुर, गाजीपुर। विकास खंड क्षेत्र के 5 गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जारी एडवाइजरी से देर करने पर संबंधित गांवों के ग्राम सचिवों का वेतन रोकने की नोटिस जारी की गई। जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि विकास खंड अंतर्गत के मठ उचौरी, महमूदपुर, भुंवरपुर, चिलौना कलां व मौधा गांव में बन रहे शौचालयों की गति हद से ज्यादा कम है।
इस कार्य प्रगति के अनुसार 2 अक्टूबर तक उन गांवों को ओडीएफ नहीं घोषित किया जा सकता। जिसके तहत गुरूवार को संबंधित गांवों के ग्राम पंचायत सचिवों को काम में तेजी न लाने की दशा में वेतन रोकने की नोटिस जारी की गई। बताया कि अगर इसके बावजूद काम तेज नहीं होता तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा।