देश की सबसे बड़ी परीक्षा सबसे आसान तरीके से करा रही सरकार, पूरे देश के छात्र होंगे शामिल, अंतिम तिथि है ये
गाजीपुर। भारत के सबसे बड़े विज्ञान संगठन विज्ञान भारती के तत्वावधान में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के द्वारा ये भारत की सबसे बड़ी परीक्षा कराकर सरकार पूरे देश भर से विज्ञान प्रतिभा की खोज करेगी।
जानकारी देते हुए वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी व विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला संयोजक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 11वीं तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। परीक्षा दो भागों में होगी जिसके पहले हिस्से में कक्षा कनिष्ठ वर्ग के छात्र यानी 6 से 8 तक के छात्र होंगे वहीं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र प्रतिभाग करेंगे। इसमें पंजीकरण 16 जुलाई से शुरू होगा बिना विलंब शुल्क के 20 सितंबर तक होगा। इसके लिए छात्र www.vvm.org.in पर 100 रूपए की फीस संग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 25 अथवा 28 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी और इसका परिणाम 15 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। बताया कि इसका प्रदेश स्तरीय शिविर 20 से 25 दिसंबर के बीच व राष्ट्रीय शिविर 18 व 19 मई 2019 को आयोजित होगा। बताया कि इसमें प्रतिभागी किसी स्कूल के माध्यम अथवा व्यक्तिगत रूप से भी प्रतिभाग कर सकते हैं। बताया कि ये परीक्षा पूरी तरह से डिजीटल तरीके से होगी। बताया कि इस परीक्षा में 40 प्रतिशत प्रश्न विज्ञान से संबंधित होंगे जिसमें भारत के महान वैज्ञानिकों के जीवन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें राज्य स्तर पर सफल होने वाले प्रत्येक कक्षा के 20 बच्चों का चयन किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तरीय कैंप के माध्यम से एक कक्षा के 2 छात्रों का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए किया जाएगा। जिसमें सफल होने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र के अलावा राज्य स्तरीय विजेता को नकद पुरस्कार व राष्ट्रीय स्तर के विजेता को नकद के साथ ही नेशनल कैंप में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसमें शामिल होने के लिए छात्र को किसी भी संस्थान में जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि वो अपने घर बैठे कंप्यूटर अथवा मोबाइल से हिंदी व अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु व मराठी भाषा से परीक्षा में शामिल हो सकता है। देश की ये सबसे बड़ी परीक्षा इस मायने में भी सबसे पहली परीक्षा होगी कि इसे कोई छात्र घर बैठकर भी दे सकता है। जिला संयोजक श्री पंकज ने बताया कि इस परीक्षा की सफलता आने वाले समय में किसी भी महत्वपूर्ण परीक्षाओं को भी घर बैठे देने का रास्ता खोल सकता है। वहीं इस परीक्षा के आशय के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पूरे जनपद के सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है।