शॉर्ट सर्किट से तहसील परिसर में लगी आग, आग बुझाने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
जखनियां। स्थानीय तहसील के पीछे बगीचे में 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिरने से परिसर के बगीचे में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार रामजी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं लोग आग बुझाने के लिए बाल्टी का पानी लेकर दौड़ने लगे। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कस्बे में 2 दिनों से हो रही अगलगी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। गर्मी शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला जारी है। अगर यही हाल रहा तो गेहूं की फसलों का बुरा हाल हो जाएगा। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी को स्थानीय तहसील परिसर में भेज दिया जाए। जिससे क्षेत्र के अगल-बगल में हो रही अगलगी की घटनाओं पर काबू पाया जा सके। जिला मुख्यालय दूर होने की वजह से जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती है तब तक आग में सब कुछ जलकर खत्म हो चुका होता है। तहसीलदार रामजी ने बताया कि अग्निशमन यंत्र आने के पहले ही आग बुझा दी गई थी कोई क्षति नहीं हो पाई।