बच्चों में आयरन गोलियां व कीड़ी की दवाओं के वितरण के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण





भीमापार। मिर्जापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूरण विप्स कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अध्यापकों को 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों को आयरन की पीली गोली सप्ताह में एक बार देने व कीड़ी की दवा को शाम के भोजन के बाद देने की बात कही। वहीं एनीमिया से ग्रसित बच्चों को 52 सप्ताह तक आयरन की गोली खिलाने की बात कही। प्रशिक्षण देते हुए एआरओ बलराम चौधरी ने जानकारी दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रामजी सिंह की अध्यक्षता में 40-40 की संख्या में शिक्षकों को 4 बैच में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अंजनी तिवारी, रामअवध सिंह यादव, रमेश राय, शैलेंद्र शर्मा, विनोद कुमार, मैना सिंह आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन, पन्ना धाय का सजीव मंचन देख द्रवित हुए दर्शक
शॉर्ट सर्किट से तहसील परिसर में लगी आग, आग बुझाने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम >>