सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन, पन्ना धाय का सजीव मंचन देख द्रवित हुए दर्शक





सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित सरस्वती विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बतौर मुख्य अतिथि काशी प्रान्त के प्रान्तीय सेवा प्रमुख युद्धवीर ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इसके बाद कवि सम्मेलन, कौव्वाली, केवट गीत सहित दीपदान नाटक का संजीव मंचन किया गया। कवि सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने आज के परिवेश व राजनीतिक स्थिति पर व्यंग्य प्रस्तुत किया और चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित जनमानस को हँसाया। कौव्वाली के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई। दीपदान का सजीव मंचन छात्राओं द्वारा किया गया। जिसे देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं। लोगों ने पन्ना धाय की किरदार कर रही छात्रा कविता सोनकर को जमकर सराहा। इसके बाद होली गीत, चैता आदि भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर युद्धवीर, रामतेज पाण्डेय, महंत अलख पुरुष दास, ओमप्रकाश, हेमंत, डॉ नागेंद्र, संजय, संतोष पाण्डेय, कालेन्द्र पाण्डेय, मुकेश, गोपाल, सूर्यकान्त, हीरालाल वर्मा, अनिल सोनकर, कौशल बरनवाल, राजकिशन जायसवाल, हरिशरण वर्मा, जितेंद्र सिंह आदि रहे। संचालन यशवीर सिंह व आभार प्रधानाचार्य संतोष पाण्डेय ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, निकाली गई भव्य झांकियां
बच्चों में आयरन गोलियां व कीड़ी की दवाओं के वितरण के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण >>