विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, निकाली गई भव्य झांकियां





सादात। विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वावधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दौरान नगर में भव्य श्रीराम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा रेलवे स्टेशन स्थित महावीर मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए थाने के पास शिव मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान शोभायात्रा में श्रीराम के दरबार की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। जिसमें श्रीराम के साथ ही जानकी, लक्ष्मण व हनुमान का रूप धारण कर बच्चे रथ पर सवार थे। आगे बढ़ने पर रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथ रोककर आरती-पूजन भी किया। शोभायात्रा में विश्व हिन्दू महासंघ के अलावा राजनैतिक दलों से जुड़े लोग भी शामिल रहे। सुसज्जित रथ के आगे चल रहे भगवा ध्वज लहराते हुए युवाओं की टोली डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रही थी। बता दें कि बीते कई सालों से सामाजिक समरसता और हिंदू समाज की एकजुटता के लिए शोभायात्रा निकाली जाती है। समाज किस प्रकार से आगे बढ़े और दूसरों के प्रति समर्पण भाव रखते हुए नैतिक कार्य कर समाज में एक अच्छा संदेश दें, इसके लिए शोभायात्रा निकाली जाती है। इस मौके पर घनश्याम सोनी, दीपेश जायसवाल, अमित वर्मा, गोलू विश्वकर्मा, जितेन्द्र राम, रामानंद जायसवाल, सुनील सेठ, गोपाल गुप्ता, शुभम सिंह, किशन वर्मा, राकेश सिंह, किशन सोनी, संजय, राहुल, सूरज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 8 गोवंशों की तस्करी कर रहे दो अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, तमंचा बरामद, एक फरार
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन, पन्ना धाय का सजीव मंचन देख द्रवित हुए दर्शक >>