8 गोवंशों की तस्करी कर रहे दो अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, तमंचा बरामद, एक फरार
सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने गोतस्करी करने वाले दो शातिर अंतरराज्यीय तस्करों को अवैध तमंचे व कारतूस संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। उनके पास से मिली एक ही पिकअप में ठूंसकर बेरहमी से भरे गए 8 गोवंश भी बरामद हुए। सभी को निकलवाकर उन्हें गोशाले में भेजा गया। मौके से एक तस्कर फरार होने में सफल हो गया है। कोतवाल एसपी वर्मा, एसआई लक्ष्मण प्रसाद व हैदर अली मंसूरी सूचना के आधार पर शरीफपुर के पास अंडरपास पहुंचे। वहां से गुजर रही एक पिकअप को उन्होंने रोका तो वो भागने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर दो बदमाशों को पकड़ लिया। वहीं एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पिकअप में बुरी तरह से ठूंसकर भरे गए 8 गोवंश मिले। पकड़े गए दोनों बदमाशों को कोतवाली लाया गया। तलाशी में उनके पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस मिला। उन्होंने बताया कि वो गोवंशों को काटने के लिए लेकर बिहार जा रहे थे। उन्होंने अपना नाम बिहार के कैमूर जनपद के दुर्गावती स्थित इटहीं निवासी ईश्वर श्यामलाल बिंद पुत्र श्यामलाल रामव्रत बिंद व व उसी थानाक्षेत्र के मिसपुरा निवासी रामचंद्र कुमार पुत्र बिहारी बिंद बताया। वहीं फरार हुए तस्कर का नाम डहरा कलां निवासी बिंदू उर्फ घुमंतू बिंद पुत्र मूरत बिंद बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में कां. गौरव सिंह, राकेश कुमार, गिरीशचंद्र, बृजेंद्र द्विवेदी, दुर्गेश तिवारी व आनंद सिंह रहे।