वासंतिक नवरात्रि पर दुर्गा शीतला मंदिर में पूरी रात हुआ देवी जागरण, देवी गीतों पर झूमा नगर





सैदपुर। वासंतिक नवरात्रि के पहले दिन सैदपुर के पश्चिम बाजार रामघाट स्थित मां दुर्गा शीतला मन्दिर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान पुजारी विदेशी बाबा समेत वहां जुटी पूरे नगर की महिलाओं ने पूरी रात देवी गीत गाए। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र यादव, भाजपा नेता सौम्य बरनवाल, लेखपाल संघ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, कोतवाल एसपी वर्मा आदि पहुंचे। देवी जागरण के दौरान ’निमिया के डार मईया, बमबम बोल रहा है काशी, माई हो माई, कलजुग में देखादा चमत्कार ए माई’ आदि गीतों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। देर रात तक महिलाओं ने भजन गाए। इस दौरान मंदिर में भव्य श्रृंगार किया गया था। इसी क्रम में नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित ऐतिहासिक प्राचीन काली मंदिर व मदारीपुर स्थित शीतला धाम में पहले दिन भव्य आयोजन किया गया। भोर से ही श्रद्धालु जुट गए थे। कई सालों के बाद मंदिरों में भारी भीड़ जुटी। मंदिर के बाहर तक लाइनें लगीं थीं। पूरे दिन तक मंदिर पर तांता लगा रहा। वहीं चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन सैदपुर के देवी मन्दिरों में देवी के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा व अनुष्ठान के लिए भोर में ही उठे श्रद्धालु और गंगा जल से अर्घ्य दिया। ऐतिहासिक मां काली मंदिर, मदारीपुर के शीतला धाम, पश्चिम बाजार के दुर्गा-शीतला धाम आदि में पूजा की गई। कहा कि मान्यता है कि भगवान शिव को वर के रूप में पाने के लिए हिमालय के घर में जन्म लेने वाली मां ब्रह्मचारिणी ने कठोर तपस्या की। जिसके बाद उनका शरीर क्षीण हो गया, ये देख देवताओं व ऋषियों ने उनके तप को बहुत सराहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर डायट पर हुआ सेमिनार, लोगों ने दिए बेहतरीन सुझाव
बदमाशों ने महिला के गले से दिनदहाड़े लूटी सोने की चेन, नहीं लगा सुराग >>