गंगा को स्वच्छ रखने के लिए वन विभाग ने चलाया अभियान, एसडीएम ने दिलाई शपथ



सैदपुर। वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता पखवारे के तहत मंगलवार को नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट स्थित गंगा घाट पर अभियान चलाया गया। इस दौरान वन विभाग के रेंजर सहित उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी आदि द्वारा सभी कर्मियों व गंगा किनारे रहने वाले लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के बाबत शपथ दिलाई गई। अपील किया कि वो गंगा को स्वच्छ रखने में योगदान दें। इस दौरान घाट पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर सफाई भी की। इस मौके पर नपं कर्मी अशोक सोनकर, रजनीकांत आदि मौजूद रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज