बुधवार से शुरू होगा बासन्तिक नवरात्रि, आयोजनों को लेकर देवी मंदिरों में तैयारियां पूरी, इस बार पूरे 9 दिनों की होगी नवरात्रि


सैदपुर। बासन्तिक नवरात्रि बुधवार से शुरू हो रहा है। जिसके लिए कस्बे के अतिप्राचीन मां काली मन्दिर में भव्य तैयारियां शुरू हो गयी हैं। प्रधान पुजारी सूर्यकांत मिश्र ने बताया कि नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित ऐतिहासिक मां काली मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में है। बताया कि इस वर्ष काफी धूमधाम से आयोजन होगा, जहां हजारों श्रद्धालु जुटेंगे। बताया कि इस बार की नवरात्रि पूरे 9 दिनों की है। किसी भी दिन का क्षय इस वर्ष नहीं हो रहा है। इसी क्रम में मदारीपुर स्थित शीतला धाम, पश्चिम बाजार स्थित दुर्गा शीतला धाम आदि देवी मन्दिरों में नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज