वाह! सरकार के इन मंत्रालयों ने पंकज श्रीवास्तव को वीवीएम का बनाया जिला संयोजक



सैदपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक निदेशक पंकज श्रीवास्तव को भारत सरकार के कई अंगों द्वारा आयोजित किए जा रहे विद्यार्थी विज्ञान मंथन का जिला कोआर्डिनेटर बनाया गया है।



केंद्र सरकार की मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय, एनसीईआरटी व सीबीएसई के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का जिला कोआर्डिनेटर श्री पंकज को बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। श्री पंकज को कोआर्डिनेटर बनाए जाने के बाबत विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रदेश सह संयोजक कौस्तुभ ओमर ने पत्र जारी कर जानकारी व बधाई दी। श्री पंकज ने इस उपलब्धि को हासिल कर पूरे सैदपुर तहसील का मान पूरे जनपद में बढ़ाया है। बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें ये जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई उसका वो पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। बताया कि पूरे जनपद में यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई अथवा किसी भी बोर्ड से संचालित स्कूलों के बच्चों के लिए ये परीक्षा होगी जिसमें वो स्कूल के माध्यम से या व्यक्तिगत भी हिस्सा ले सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिट्टी परीक्षण कर करें खेती, ऐसे होगा अतिरिक्त लाभ, कृषि मेला में बोले अधिकारी
देश की सबसे बड़ी परीक्षा सबसे आसान तरीके से करा रही सरकार, पूरे देश के छात्र होंगे शामिल, अंतिम तिथि है ये >>