राष्ट्रीय अंधता निवारण योजना के तहत सीएचसी पर 11 लोगों के लेंस का हुआ निःशुल्क व सफल प्रत्यारोपण





सैदपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार के राष्ट्रीय अंधता निवारण योजना के तहत निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण के लिए चिकित्सक पहुंचे और आंखों के लेंस का निःशुल्क व सफल प्रत्यारोपण किया। इस दौरान जिला अस्पताल से आईं नेत्र सर्जन डॉ. स्नेहा ने सहकर्मियों की मदद से 11 लोगों के लेंस का निःशुल्क प्रत्यारोपण किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र से 18 लोग आए थे लेकिन स्वास्थ्य जांच में सिर्फ 11 लोग ही प्रत्यारोपण के योग्य मिले। जिसके बाद उनका सफल लेंस प्रत्यारोपण किया गया। इसके बाद उनके चश्मा व दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर नेत्र परीक्षण अधिकारी अनिल कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज, नंदलाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के पीजी कॉलेज में हुई बीएससी व बीएड की परीक्षा, आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ा 1 नकलची
साइबर अपराधियों का ठगी का नया व अनोखा तरीका, सभासद व युवा व्यापारियों से 90 हजार की ठगी >>