गाजीपुर के पीजी कॉलेज में हुई बीएससी व बीएड की परीक्षा, आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ा 1 नकलची





गाजीपुर। गाजीपुर के पीजी कॉलेज में चल रही परीक्षाओं के क्रम में बुधवार को सुबह की पाली में बीएससी के तृतीय सेमेस्टर के भौतिक विज्ञान व बीएड की परीक्षायें आयोजित कराई गईं। इस दौरान सक्रियता के चलते आंतरिक उड़ाका दल ने एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा और उसे रस्टीकेट कर दिया। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि कॉलेज में बीएड के 22 महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया कि पहली पाली में भौतिक विज्ञान में कुल 288 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें से 273 उपस्थित रहे। बताया कि एक नकलची को पकड़ा गया। बीएड में कुल पंजीकृत 2058 में से 2039 उपस्थित व 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान आंतरिक उड़ाका दल में प्रो. डॉ एसडी सिंह परिहार, प्रो. डॉ एसएन सिंह, प्रो डॉ अरूण कुमार यादव, डॉ बद्रीनाथ सिंह, डॉ अनुराग सिंह, डॉ आरपी सिंह, डॉ शिप्रा श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व महिला दिवस पर देहरादून में वूमेन अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित हुई परतापीपुर की शिक्षिका
राष्ट्रीय अंधता निवारण योजना के तहत सीएचसी पर 11 लोगों के लेंस का हुआ निःशुल्क व सफल प्रत्यारोपण >>