स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर सीएमओ कार्यालय में आयोजित हुआ वर्कशॉप, दिया गया प्रशिक्षण
ग़ाज़ीपुर। राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम को आगामी दिनों में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों, माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों व आंगनबाड़ियों के माध्यम से चलाया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने किया। इस दौरान माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही उन्हें यह बताया गया कि महिलाओं और किशोरियों को इसके प्रति किस तरह से जागरूक करना है। क्योंकि आज भी ग्रामीण इलाकों में इसे लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि न्यूट्रिशन इंटरनेशनल द्वारा राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम आरकेएसके कार्यक्रम के तहत चलाया जाना है। बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। माहवारी स्वच्छता पर खुलकर बात करने और लोगों को इसके संबंध में जागरूक करने के लिए इससे संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस मौके पर न्यूट्रिशन इंटरनेशनल के ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, शुभ्रा पांडे आदि रहे।