सादात के कई कॉलेजों में एनएसएस शिविर के तहत स्वयंसेवकों ने गांवों में किया श्रमदान, किया जागरूक





गाजीपुर। पूविवि जौनपुर से सम्बद्ध सादात के समता पीजी कालेज, बापू महाविद्यालय, दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी, आरजे डिग्री कालेज रामपुर बलभद्र, रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र में चल रहे सात दिवसीय रासेयो शिविर के चौथे दिन सोमवार को भी सेवा, श्रमदान व जनजागरण का कार्य किया गया। बौद्धिक सत्र में छात्र-छात्राओं को रासेयो से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी। बापू महाविद्यालय सादात में शिविर के चौथे दिन सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। अल्पाहार लेने के बाद शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार सिंह ने रासेयो का उद्देश्य बताते हुए राष्ट्र सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करने का उपदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बापू इंटर कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता रविन्द्र कुमार सिंह रहे। इसी क्रम में समता पीजी कॉलेज में सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों ने हरदिया गांव में जाकर लोगों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए शौचालय का प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही अन्य सामाजिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में मुख्य अतिथि महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुरेश प्रसाद तिवारी ने शिविरार्थियों का विलियम शेक्सपियर, मुंशी प्रेमचंद के साथ ही रामायण एवं महाभारत की कथाओं के माध्यम से उनका मार्गदर्शन करते हुए अपने जीवन से जुड़े अनुभवों को स्वयसेवकों से साझा किया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, अवनीश कुमार राय आदि रहे। इसी कड़ी में दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी के प्राचार्य डा. बंगाली सिंह यादव और कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्ञानवती सिंह यादव के निर्देशन में शिविरार्थी एनएसएस के आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं बल्कि आप’ को चरितार्थ कर रहे हैं। वहीं आरजे डिग्री कॉलेज रामपुर बलभद्र के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिभागी छात्र प्रदीप कुमार, आशुतोष चौहान, अंकिता चौहान, अर्चना सिंह, कविता यादव, अनुराधा सिंह, रुचि गुप्ता, अर्चना कुमारी, मनोज यादव, प्रिया सिंह आदि ने प्राथमिक विद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र में श्रमदान किया। उधर रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र के प्रबंधक मुसाफिर यादव, प्राचार्य डॉ महेंद्र राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारसनाथ दास, सरोज यादव आदि ने एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में हर्ष राज सिंह, आशीर्वाद राय, संतोष यादव, प्रिया सिंह, सपना, आराधना सिंह, शिल्पा यादव, सुमन कुमारी सहित शिविरार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर सीएमओ कार्यालय में आयोजित हुआ वर्कशॉप, दिया गया प्रशिक्षण
निर्मल भाव से मां की सेवा करने से प्राप्त हो जाती है सम्पूर्ण शक्तियां - दाऊ सरकार >>