जखनियां में एनएसएस शिविर के तहत की गई मंदिरों व मलीन बस्तियों की सफाई, लोगों को किया जागरूक
जखनियां। क्षेत्र के फूलपुर बुढ़ानपुर स्थित सुखदेव किसान महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन दोनों इकाई के शिविरार्थियों ने बारोडीह गांव स्थित मरी माता मंदिर परिसर में साफ सफाई की और वहां उगी झाड़ियों को साफ किया। इसके पश्चात उन्होंने मलीन बस्ती की सफाई की और लोगों को छुआछूत, भेदभाव और ऊंच-नीच के बाबत जागरूक करके इन कुरीतियों को मिटाने की अपील की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति सिंह, श्रीकांत मिश्रा, राधेश्याम जायसवाल, विनय भारती, रोशनी गिरी, लाल बहादुर गिरी, विजय शंकर गिरी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज