सादात के कई कॉलेजों में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन हुआ जनजागरण व सफाई का कार्य





गाजीपुर। जिले के अनेक महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन चल रहा है। शिविर के तीसरे दिन रविवार को स्वयंसेवकों ने चयनित मलिन बस्तियों में सेवा, श्रमदान के साथ ही जनजागरण का कार्य किया। समता पीजी कालेज सादात, बापू महाविद्यालय सादात, दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी, आरजे डिग्री कालेज रामपुर बलभद्र, रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र में शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक सत्र में छात्र छात्राओं को एनएसएस से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराते हुए शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात कर जीवन पथ पर अग्रसर होने की सलाह दी गयी। समता पीजी कॉलेज सादात के शिविरार्थियों ने कालेज प्रांगण के साथ ही चयनित बस्ती में साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने खुले में शौच से उपजी समस्या के साथ ही समसामयिक मुद्दों से जुड़ी जीवनोपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार राय ने शिविरार्थियों से उनकी अभिरुचि पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने जीवन में एक अभिरुचि विकसित करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य से परिचित कराते हुए एनएसएस के चिह्न और उद्देश्यों के निहितार्थ को स्पष्ट किया। इस दौरान लिपिक अरुण कुमार यादव सहित समस्त शिविरार्थी उपस्थित रहे। उधर बापू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. त्रिवेणी सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष सिंह के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने श्रमदान व जनजागरण किया। इसी कड़ी में दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी के प्राचार्य डा. बंगाली सिंह यादव और कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्ञानवती सिंह यादव के निर्देशन में शिविरार्थी एनएसएस के आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं बल्कि आप’ को चरितार्थ कर रहे हैं। इसी क्रम में आरजे डिग्री कॉलेज रामपुर बलभद्र के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिभागी छात्र प्रदीप कुमार, आशुतोष चौहान, अंकिता चौहान, अर्चना सिंह, कविता यादव, अनुराधा सिंह, रुचि गुप्ता, अर्चना कुमारी, मनोज यादव, प्रिया सिंह आदि ने प्राथमिक विद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र में श्रमदान किया। वहीं रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र के प्रबंधक मुसाफिर यादव, प्राचार्य डॉ महेंद्र राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारसनाथ दास, सरोज यादव आदि ने एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में हर्ष राज सिंह, आशीर्वाद राय, संतोष यादव, प्रिया सिंह, सपना, आराधना सिंह, शिल्पा यादव, सुमन कुमारी सहित शिविरार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं। बौद्धिक सभा में प्रबंधक मुसाफिर यादव ने शिविरार्थियों को एनएसएस के इतिहास और इसके महत्व से रुबरू कराते हुए समाज निर्माण में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में एनएसएस शिविर के तहत की गई मंदिरों व मलीन बस्तियों की सफाई, लोगों को किया जागरूक
अतिप्राचीन हरिशंकरी रामलीला कमेटी ने कराया होली मिलन समारोह, पहुंचे अभिनव सिन्हा >>