गाजीपुर पीजी कॉलेज में शुरू हुई बीएड परीक्षा, कुल 1954 में 29 ने छोड़ी परीक्षा





गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड की परीक्षायें शुरू हुईं। जहां जिले के कुल 22 कॉलेजों के प्रशिक्षुओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस दौरान शनिवार को दूसरी पाली में बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 1954 परीक्षार्थियों में से 1925 उपस्थित व 29 अनुपस्थित रहे। शुचिता बरकरार रखने के लिए प्राचार्य प्रो डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आंतरिक उड़ाका दल के रूप में प्रो डॉ एसडी सिंह परिहार, प्रो. डॉ अरूण यादव, प्रो. डॉ रविशंकर सिंह, डॉ बद्रीनाथ सिंह, डॉ अनुराग सिंह, डॉ आरपी सिंह, डॉ शिप्रा श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भुड़कुड़ा कोतवाली में पहुंचे डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, महिला ग्राम प्रधानों के पतियों व प्रतिनिधियों को देखकर लगाई फटकार
पूर्व सैन्य कमांडर व अंतरिक्ष रक्षा अनुसंधान के निदेशक आएंगे सिधौना, करेंगे सिद्धनाथ महादेव धाम का निरीक्षण >>