भुड़कुड़ा कोतवाली में पहुंचे डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, महिला ग्राम प्रधानों के पतियों व प्रतिनिधियों को देखकर लगाई फटकार
जखनियां। भुडकुडा कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां समस्याओं को सुनने व निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह आ धमके और उन्होंने लोगों की फरियाद सुनी। मौके पर पहुंचे फरियादियों के प्रार्थनापत्र लेकर अधिकारी द्वय ने उनसे समस्याओं को जाना और निस्तारण के लिए संबंधित को तलब किया। इस दौरान कुल 6 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 2 का ही निस्तारण किया जा सका। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर जाए और जांच के बाद ही मामलों को निस्तारित करे। इस दौरान थाने में किसी मामले में आए ग्राम प्रधान की जगह उनके पति व प्रतिनिधि द्वारा परिचय दिए जाने पर अधिकारी द्वय नाराज हुए। कहा कि किसी भी मामले में जो प्रधान है, उसे भेजा जाए और उसकी ही सुनवाई की जाए। क्योंकि क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुना है, न कि उनके पति या प्रतिनिधि को। कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की मंशा पर काम कर रही है और ऐसे लोग सरकार की मंशा में रोड़ा बन रहे हैं। अगर सुधार नहीं हुआ तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी होगी। इसके पश्चात एसपी ने थाने में बन रहे आवासीय भवन, बैरक आदि का निरीक्षण किया और अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के साथ ही परिसर में घासफूस को साफ कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात कोतवाल तारावती को निर्देश दिया कि वो आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण कराएं और अगर कोई समस्या आ रही हो तो जिला मुख्यालय से जानकारी लें। इसके पश्चात नवनिर्मित अतिथि कक्ष को और बेहतर बनाने की बात कही। इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी रविंद्र वर्मा, हीरामणि यादव, एसआई रामाश्रय यादव आदि रहे।