भुतहिया टांड सैनिक चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाएगा क्षत्रिय महासभा, डीएम को पत्र देकर सीएम से मांगी इजाजत





गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा। कहा कि शहर के बाहर भुतहिया टांड़ चौराहे को बीते दिनों सैनिक चौराहा घोषित किया जा चुका है। कहा कि उक्त चौराहे पर महासभा स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम सैनिक अमर शहीद महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाना चाहती है। कहा कि महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था। कहा कि जिस वक्त पूरा हिंदुस्तान मुगल शासक अकबर की शासन क्षेत्र में आ रहा था, तब महाराणा प्रताप ही ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने घास की रोटी खाना स्वीकार किया लेकिन अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि ऐसे योद्धा की प्रतिमा सैनिक चौराहे पर लगाना पूरे गाजीपुर के लिए गर्व का विषय होगा और युवाओं में भी देशभक्ति का संचार होगा। उन्होंने प्रतिमा लगवाने की अनुमति देने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने पत्र को अग्रेषित करने का आश्वासन दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में एनएसएस के तहत शुरू हुआ 7 दिवसीय शिविर
सादात के तीन कॉलेजों में एनएसएस के तहत शुरू हुआ 7 दिवसीय शिविर, दिया गया प्रशिक्षण >>