सुखदेव किसान महाविद्यालय में एनएसएस के तहत शुरू हुआ 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर





जखनियां। क्षेत्र के फूलपुर बुढ़ानपुर स्थित सुखदेव किसान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए शबरी महाविद्यालय के प्रबंधक पारस नाथ राय ने शुभारंभ किया। शिविर के महत्व को बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर में भाग लेने से शिविरार्थियों के अंदर छिपी ऊर्जा प्रदर्शित होती है। कहा कि ये शिविर स्वयंसेवकों के बीच किसी भी तरह के भेदभाव व ऊंच-नीच की भावनाओं को पाटने का काम करता है। इसके पश्चात शिविरार्थियों ने पक्खनपुर गांव के दलित बस्ती व सिसवार गांव स्थित मां शबरी मंदिर के पास साफ सफाई की। जहां पर दोनों इकाई के 100 शिविरार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर दोनों इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति सिंह, डॉ अमृता सिंह के अलावा प्रवेश लाल श्रीवास्तव, श्रीकांत मिश्रा, कामता सिंह, उषा सिंह आदि रहे। प्रबंधक भुल्लन सिंह ने आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जर्जर सड़क व बीएसएनल के ध्वस्त नेटवर्क को लेकर अधिकारियों को सौंपा गया पत्रक, इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बीएसएनएल 5जी
औड़िहार-भटनी रेलखंड के दोहरीकरण के लिए 1177 करोड़ स्वीकृत, दर्जनों ट्रेनों को किया गया निरस्त, यात्रा करने से पूर्व देखें सूची - >>