जर्जर सड़क व बीएसएनल के ध्वस्त नेटवर्क को लेकर अधिकारियों को सौंपा गया पत्रक, इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बीएसएनएल 5जी



जखनियां। सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनियां का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में जिले के पीडब्ल्यूडी व बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों से मिला और क्षेत्र मे होने वाली समस्याओं के निस्तारण के बाबत पत्रक सौंपा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में सहायक अभियंता को मनिहारी से होकर फद्दूपुर तक के संपर्क मार्ग को टू-लेन में परिवर्तित करने की मांग की। जिस पर अवर अभियंता ने बताया कि मनिहारी से लेकर जखनियां तहसील तक सड़क के दोहरीकरण के लिए इस्टीमेट बनाकर लखनऊ भेजा गया है। वहां मुख्य सचिव के निर्णय के बाद ही काम होगा। इसके अलावा बीएसएनएल के मुख्य मंडल अभियंता से मिल कर क्षेत्र में बीएसएनल नेटवर्क ध्वस्त होने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने तत्काल जखनियां के बीएसएनल कार्यालय में फोन कर जानकारी ली। बताया कि फिलहाल जखनियां क्षेत्र में बैटरी की कुछ समस्या है, जिसे मई माह तक दूर कर लिया जाएगा। बताया कि इस साल के अंत तक उम्मीद है कि बीएसएनल 5जी भी लांच कर देगा। इस मौके पर प्रमोद उपाध्याय, अजय सिंह रिंकू, वीरबहादुर सिंह मंटू, आशुतोष सिंह, रामजी मिश्र आदि रहे।