14 मार्च को विभिन्न मांगों के साथ भाकपा माले गाजीपुर में करेगा धरना, 15 को तहसील पर होगा प्रदर्शन





जखनियां। भाकपा माले के तहसील कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसमें आगामी 14 मार्च को गाजीपुर के सरजू पांडेय पार्क में दलित उत्पीड़न, कमरतोड़ महंगाई, किसान, मजदूर, स्वयं सहायता समूह के सभी कर्जे माफ करने, बिजली बिल माफ करने, गरीबों पर दर्ज रिपोर्ट को रद्द करने आदि को लेकर प्रदर्शन आयोजित है। साथ ही आगामी 20 मार्च को दिल्ली में आयोजित किसान संसद के बाबत भी रणनीति तैयार की गई। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी क्रूर नीतियों के कारण किसानों द्वारा आत्महत्या दर में भारी वृद्धि हुई है। एनसीआरबी के रिपोर्ट के अनुसार क़र्ज़ के बोझ तले आत्महत्या करने में सबसे ज्यादा संख्या छोटे किसान और दिहाड़ी मजदूरों की है। कहा कि कृषि में प्रयोग होने वाले खाद से सब्सिडी हटा दी गई है। कीटनाशक व दवाओं के दाम बढ़ाकर कारपोरेट कम्पनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। कहा कि किसान त्रस्त है और कारपोरेट मस्त हैं। इसी किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मार्च को दिल्ली में किसान संसद आयोजित है। जिसमें पहुंचने का आह्वान किया। सचिव लालबहादुर बागी ने कहा कि जखनियां तहसील प्रशासन ने मझौली आन्दोलन के दौरान दिए गए आश्वासन से वादाखिलाफी की है। कहा कि मांगों को अनसुना करने पर 14 मार्च को गाजीपुर के सरजू पांडेय पार्क में धरना व 15 मार्च को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर रणधीर सिंह, अशोक सिंह, सुरेन्द्र, जिला सचिव रामप्यारे राम आदि रहे। अध्यक्षता रामवृक्ष मौर्य ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो बाइक सवारों की हालत गंभीर, कार चालक फरार
जर्जर सड़क व बीएसएनल के ध्वस्त नेटवर्क को लेकर अधिकारियों को सौंपा गया पत्रक, इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बीएसएनएल 5जी >>