मिट्टी परीक्षण कर करें खेती, ऐसे होगा अतिरिक्त लाभ, कृषि मेला में बोले अधिकारी



सैदपुर, गाजीपुर। नगर स्थित ब्लाक परिसर में गुरूवार को कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय खरीफ गोष्ठी व कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया।



इस दौरान मेले में आए किसानों को मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने की तकनीकों के बारे में बताया। वहीं मेले में लगे स्प्रिंकलर को इस्तेमाल करने के तरीके बताने वाले स्टॉल, मिट्टी की गुणवत्ता जांचने के तरीकों को बताने के लिए मृदा परीक्षण स्टाल के अलावा बीज, पेस्टीसाइड व जैविक खाद का इस्तेमाल कर खेती करने के तरीकों की जानकारी देने के लिए स्टाल लगे थे। कहा कि ये आयोजन कृषि के नवीनतम तकनीकों व फसलों के रखरखाव के साथ ही अधिक उत्पादन के लिए किया गया है। उन्होंने किसानों को विभाग द्वारा कृषि यंत्रों हेतु दिए जाने वाले अनुदानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपने खेतों के मिट्टी का परीक्षण कराकर किसान को पता चल सकता है कि उसे कितनी मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करना है। इससे न सिर्फ पैदावार बढ़ेगी बल्कि उसकी बचत से उसकी आमदनी भी बढ़ेगी। इसके पश्चात कहा कि किसान खेतों में पराली यानी फसलों के अवशेष न जलाएं। बल्कि इसके लिए वो मल्चर यंत्र का प्रयोग करके सभी अवशेष को खेत में ही सड़ाकर उनका खाद बना सकते हैं। इसके पश्चात सहायक कृषि विकास अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि किसानों को विभाग की सभी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब वो किसान पंजीकरण कराएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा से विषम परिस्थितियों में किसान को फसल की क्षतिपूर्ति मिलेगी। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश, खंड विकास अधिकारी पवन सिंह, प्रेमशंकर सिंह, पंकज सिंह, लालबहादुर यादव, डा. मनोज, तकनीकी सहायक जयप्रकाश गुप्ता, सुदामा राम, मनोज, प्रितेश, रोहित, कृष्णांजलि, धर्मेंद्र आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो ‘देवराज’ को कौन चाहता है फंसाना???
वाह! सरकार के इन मंत्रालयों ने पंकज श्रीवास्तव को वीवीएम का बनाया जिला संयोजक >>