श्रीरामलीला कमेटी ने सैदपुर में निकाली भव्य शिव बारात, छतों से होती रही पुष्पवर्षा, लोगों ने लिया आशीर्वाद
सैदपुर। श्री रामलीला कमेटी सैदपुर के तत्वावधान में सैदपुर में भव्य शिव बारात निकाली गई। बारात बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर परिसर से शुरू होकर मुख्य चौराहा, उत्तर बाजार, मेन रोड, रामकरन सेतु, रानीचौक, पश्चिम बाजार, हरि चौराहा, दक्षिण बाजार होते हुए रामलीला मैदान पक्का घाट पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान बारात में सबसे आगे राधा कृष्ण की नृत्य करती हुई भव्य झांकी चल रही थी। इसके अलावा भगवान शिव, राम सीता की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहे। बारात रास्ते भर में दर्जनों स्थानों पर रूकी। जहां लोगों ने भगवान शिव को माला पहनाकर व चरण छूकर आशीर्वाद ले रहे थे। वहीं लोग अपने छतों से भी पुष्पवर्षा कर रहे थे। इसके अलावा साथ चल रहे बारातियों द्वारा नृत्य करने के साथ ही पूरे रास्ते जमकर अबीर गुलाल से होली खेली जा रही थी। इस मौके पर इंद्रसेन सिंह, अविनाश चंद्र बरनवाल, विकास बरनवाल, अशोक कसेरा, देवेंद्र जायसवाल, आकाश पांडेय आदि रहे।