गाजीपुर के लाल ने खून देकर किया ऐसा कमाल कि खुद मुख्यमंत्री आ गए सम्मानित करने, रोशन किया नाम





गाजीपुर। सामाजिक संस्था जीवन रक्षक फाउंडेशन के संस्थापक को नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट यानी निफा द्वारा वर्ल्ड एनजीओ डे पर बड़ा पुरस्कार मिला है। गोराबाजार निवासी संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा को हरियाणा के करनाल में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस एवं अवार्ड सेरेमनी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इसके अलावा हरियाणा के एडीजीपी वी. कामाराजा द्वारा पुनः उनकी संस्था को सम्मानित किया गया। बता दें कि शीर्ष दीप शर्मा वर्तमान में गाजीपुर के स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में एमए मनोविज्ञान के छात्र हैं। बीते 9 वर्षों से लगातार रक्तदान व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। शीर्ष दीप ने अब तक 32 बार रक्तदान किया है। साथ ही संस्था द्वारा 2 सालों में करीब 1300 बार रक्तदान कराया जा चुका है। शीर्षदीप के नाम एक रिकार्ड भी है। जिसमें उन्होंने 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2016 तक गाजीपुर से नई दिल्ली तक लगातार पैदल यात्रा की थी। ये यात्रा 167 घंटे 40 मिनट तक तक की थी, जो एक विश्व रिकार्ड है। इस सम्मान को शीर्षदीप ने फाउंडेशन के सदस्यों व रक्तदाताओं को समर्पित किया। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी, गायक महताब एस. विर्क, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी नवीन पुनिया, अर्जुन पुरस्कार विजेता कैप्टन भागीरथ समाई, डीसीपी अनीस यादव, गंगाराम पुनिया, एस साहिब थिंद, विजय सेटिया, रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य सचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल आदि रहे। आभार आयोजक व निफा चेयरमैन प्रीत पाल सिंह पन्नू ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कारों की टक्कर में दर्शनार्थी महिला गम्भीर रूप से घायल, वाहन के उड़े परखच्चे
संपन्न हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रशासन डाल-डाल व नकल माफिया रहे पात-पात >>