ट्रेनों को रद किए जाने से जखनियां स्टेशन से बैरंग लौटे यात्री, रेलवे को कोसते गए बीमार लोग





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए कोई ट्रेन न होने से वाराणसी जाने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोगों को अपनी यात्रा स्थगित कर वापस जाना पड़ा। कई ऐसे यात्री भी वापिस गए जो बीमार हालत में पहुंचे थे और रोते बिलखते वापिस गए। बता दें कि जखनियां से वाराणसी या मऊ जाने के लिए सड़क मार्ग से समुचित ढंग से कोई साधन नहीं है। जिसके चलते आसपास के 20 किमी क्षेत्र में लोगों को मऊ या वाराणसी जाने के लिए रेलवे का ही सहारा लेना पड़ता है। लेकिन बीते कोरोना काल में रेलवे ने क्षेत्रीय ट्रेनें बंद कर दीं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होती है। इस दौरान स्टेशन पर पहुंचे लोगों के हाथ निराशा लगी। वाराणसी से ट्रेन होने के चलते वो निजी साधनों से पहुंचे। वहां पहुंचे यात्री अशोक, कन्हैया, सुदामा, बजरंगी आदि रेलवे की व्यवस्था को कोसते हुए वापस गए। इस बाबत स्टेशन मास्टर विनोद सिंह ने बताया कि वाराणसी में ट्रैक पर काम हो रहा है, जिसके चलते ट्रेनें बंद हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नशे में धुत ट्रक चालक ने ट्रक से प्राचीन पेड़ से मारी टक्कर, पेड़ हुआ जमींदोज, टूटे बिजली के तार
बंदी के दिन भी इस वजह से खुले रहे सैदपुर के बाजार, डीएम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दिया निर्देश >>