बंदी के दिन भी इस वजह से खुले रहे सैदपुर के बाजार, डीएम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दिया निर्देश





सैदपुर। नगर में होने वाली साप्ताहिक बंदी के दिन रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूर्ति यादव ने बाजार खुलवाए। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद होली पर्व के मद्देनजर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बाजार खोलने का निर्देश दिया। जिसके बाद बाजार के दुकानदारों में हर्ष का माहौल रहा। इस बाबत व्यवसायी अमित, आशीष, बृजेश, संतोष आदि ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सहूलियत दिए जाने के बाद बाजार रविवार को भी खुले रहे। जिसके चलते दुकानदारों को होली के समय में काफी सहूलियत मिली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेनों को रद किए जाने से जखनियां स्टेशन से बैरंग लौटे यात्री, रेलवे को कोसते गए बीमार लोग
सैदपुर में घंटों गुल रही हजारों गांवों की बिजली, होली में मिलेगी भरपूर बिजली >>