पिता ने ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके बेटे को दिलाया मौका, बेटे ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लाया कांसा
देवकली। कौशांबी में हुए 6ठें उत्तर प्रदेश यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गाजीपुर के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता। जिले के हैमर थ्रोअर गोलू यादव ने 65. 50 मीटर तक हैमर फेंककर स्वर्ण पदक जीता। वहीं भोला यादव ने 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा चंद्र प्रकाश यादव ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता। इसके अलावा क्षेत्र के टंडवा स्थित इचौली गांव के भट्ठा मजदूर के बेटे ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन के चलते पैदल चाल में राज्य स्तर पर कांस्य पदक जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वाराणसी में आयोजित इसी प्रतियोगिता में उसने 10 हजार मीटर पैदल चाल में ये पदक जीता है। जिसके बाद उसे मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके पिता श्यामविलास राम भट्ठे पर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। सुधीर 4 भाई-बहन में तीसरे नंबर पर हैं। उसका छोटा भाई भी गोला फेंक और चक्का फेंक प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करता है। गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ रूद्रपाल यादव ने बताया कि गाजीपुर के एथलीटों का उम्दा प्रदर्शन लगातार जारी है। बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही आकाश यादव ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था। यूपी एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ देवेश दूबे, सदस्य सिद्धार्थ कृष्णा, क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, गाजीपुर में संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, आनंद यादव, कुश्ती संघ के अध्यक्ष रामाधार यादव, संयुक्त सचिव नागेंद्र, सत्यम दुबे, सविता राजभर, संदीप वर्मा, दीनानाथ, रामअवध, राजेश यादव, कन्हैया, काशीनाथ, मीडिया प्रभारी अशोक कुशवाहा आदि ने बधाई दी।