मनबढ़ ने खेत में पशु छोड़कर खराब की फसल, रोकने पर वृद्ध को मारा और फिर पुलिस ने घायल के खिलाफ ही दर्ज कर लिया मुकदमा, नहीं हुई वृद्ध की सुनवाई





बिरनो। थाना क्षेत्र के अराजी ओड़ासन गांव में खड़ी फसल को पशुओं द्वारा नुकसान पहुंचाने को लेकर मनबढ़ ने वृद्ध को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मनमानी करते हुए घायल वृद्ध के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मनबढ़ के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज किया। गांव निवासी सहादुर 70 का खेत शोभा गोड़ के घर के पास है। आरोप लगाया कि शोभा के परिजन रोजाना अपने पशुओं को सहादुर के खेत में छोड़ देते हैं, जिससे सहादुर के खेत की पूरी फसल खराब हो रही है। इस बीच बुधवार की शाम को भी पशु खेत में फसल चरते मिले। जिस पर शोभा से सहादुर ने विरोध जताया। जिसे लेकर मनबढ़ शोभा सहादुर पर टूट पड़ा और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया तो पुलिस घायल समेत दोनों को लेकर थाने गई। थाने में मनबढ़ को कुछ न कहते हुए पुलिस ने घायल व पीड़ित वृद्ध के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया। वहीं मनबढ़ शोभा की तरफ से लोगों की पैरवी किए जाने के चलते पुलिस ने मनमानी व पक्षपात करते हुए न तो वृद्ध का मेडिकल कराया और न ही उनका मुकदमा दर्ज किया। जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में बिरनो पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी बोर्ड की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में डीएम ने पकड़े 3 मुन्नाभाई, प्रधानाचार्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, डीएम ने किया 186 में 3 का निस्तारण >>