यूपी बोर्ड की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में डीएम ने पकड़े 3 मुन्नाभाई, प्रधानाचार्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा





नंदगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान हुई इंटर के भौतिक विज्ञान की परीक्षा में तुरना स्थित श्री पलकधारी इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने तीन मुन्ना भाईयों को पकड़ लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम को संदेह हुए तो उन्होंने आधार कार्ड का मिलान किया। जिसके बाद तीनों के फोटो व पते फर्जी पाए गए। जिसके स्थान पर वो परीक्षा दे रहे थे, वो तीनों छात्र सुशीला इंटर कॉलेज, चांड़ी भितरी के छात्र हैं। पकड़े गए लोगों में मनोज वर्मा पुत्र जयपाल निवासी दोगढ़ बागपत, गोविंद पाल पुत्र मांगेराम निवासी आदर्श मंडी व मोहम्मद जुल्फिकार पुत्र इनामुल निवासी भाजू बावरी जिला शामली हैं। छात्रों के पकड़े जाने के बाद प्रधानाचार्य तहसीलदार यादव ने बुधवार की देर रात नंदगंज थाने में सुशीला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शशिकांत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : बासूपुर में उपचुनाव में आया रोचक मोड़, सगे भाईयों के बीच हुआ चुनाव, मऊपारा में भी हुआ उपचुनाव
मनबढ़ ने खेत में पशु छोड़कर खराब की फसल, रोकने पर वृद्ध को मारा और फिर पुलिस ने घायल के खिलाफ ही दर्ज कर लिया मुकदमा, नहीं हुई वृद्ध की सुनवाई >>