जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, डीएम ने किया 186 में 3 का निस्तारण
सैदपुर। नगर स्थित तहसील परिसर के सभागार में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियाद लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। कुल 186 में से 3 का निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। जिले का मुख्य आयोजन होने से भारी भीड़ जुटी थी। एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल समेत तहसीलदार नीलम उपाध्याय सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 186 प्रार्थना पत्र आये, जिसमें से मौके पर महज 3 का ही निस्तारण किया जा सका। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सबसे ज्यादा प्रार्थनापत्र राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बंधित रहे। विभागीय कर्मियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। कहा कि निष्पक्षता व प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का समाधान करें। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।