देवकली : बासूपुर में उपचुनाव में आया रोचक मोड़, सगे भाईयों के बीच हुआ चुनाव, मऊपारा में भी हुआ उपचुनाव
देवकली। क्षेत्र के मऊपारा ग्राम पंचायत में उपचुनाव का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसमें दो उम्मीदवार आशा देवी व मेवाती देवी के बीच चुनाव संपन्न कराया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पर हुए मतदान में कुल 1725 में करीब 67 प्रतिशत 1162 लोगों ने मतदान किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल समेत भुड़कुड़ा सीओ व नंदगंज थानाध्यक्ष ने मौके पर ही रहकर निगरानी की। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। इसके अलावा देवकली ब्लाक के बासूपुर ग्राम पंचायत में भी उपचुनाव कराया गया। जिसमें 3 उम्मीदवारों के लिए मतदान कराया गया। इस दौरान चुनाव में रोचक बात ये रही कि गांव में एक दूसरे के सामने दो सगे भाईयों ने ताल ठोंक दिया था। जिसमें राजेन्द्र प्रसाद व अजय कुमार रहे। वहीं पूर्व प्रधान स्व. पन्नालाल के पुत्र अजीत कुमार पंकज भी मैदान में थे। जिसमें कुल 1300 में से 61 प्रतिशत 845 वोट पड़े। इसके लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान शांतिपूर्ण रहा।