तो ‘देवराज’ को कौन चाहता है फंसाना???
सैदपुर, गाजीपुर। सपा युवा नेता देवराज सिंह ‘ठाकुर’ ने कुछ विरोधियों द्वारा आरोप लगाने की आशंका जाहिर की है। इस बाबत उन्होंने फोन पर बताते हुए कहा कि मेरे कुछ क्षेत्रीय धुर विरोधी मेरे और मेरे पुत्र नितेश सिंह ‘भोनू’ सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर फर्जी आरोप लगाकर हमें किसी बड़े मुकदमे में फंसाने की साजिश कर रहे हैं।
बताया कि वर्तमान में मैं मुंबई में हूं और मेरा पुत्र लखनऊ में है। इसके बावजूद सूचना मिली है कि विरोधियों द्वारा हम पिता पुत्र व अन्य पुरूष सदस्यों को दुष्कर्म, छेड़छाड़, हत्या का प्रयास अथवा एससी एसटी के फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश में जुटे हुए हैं। इस साजिश से आहत होकर सपा नेता ने कहा कि इसके लिए मैं खुद पुलिस के आला अधिकारियों से मिलूंगा और उन्हें पूरी सच्चाई से अवगत कराउंगा कि मेरे खिलाफ किस तरह की फर्जी साजिश चल रही है। बताया कि इसके बावजूद अगर कोई मुकदमा मेरे खिलाफ पंजीकृत होता है तो वो एक साजिश के तहत होगा। वहीं इस बाबत नितेश सिंह ने बताया कि वो लखनऊ आए हैं और गुरूवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मिलकर उनसे अपनी समस्या बताकर उन्हें पत्रक सौपेंगे। बहरहाल अभी वो पुलिस अधिकारियों से नहीं मिले हैं।