पीजी कॉलेज में कानून की परीक्षा में ही नकल कर रही थी छात्रा, आंतरिक उड़ाका दल ने किया रस्टीकेट





गाजीपुर। क्षेत्र के पीजी कॉलेज में चल रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को सुबह की पाली में स्नातक के विधि, बीबीए व बीसीए के प्रथम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के हिंदी, संस्कृत व अंग्रेजी की परीक्षा हुई। इस दौरान आंतरिक उड़ाका दल द्वारा परीक्षा के दौरान स्नातक के विधि की छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया और उसके खिलाफ कार्यवाही की गई। सुबह की पाली में स्नातक विधि में पंजीकृत 306 में 252, बीबीए में 58 में 57, बीसीए में 261 में 215, स्नातकोत्तर हिंदी में 92 में 84, संस्कृत में 18, अंग्रेजी में 66 में 61 परीक्षार्थी सहित कुल पंजीकृत 801 में 687 उपस्थित व 114 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल 262 पंजीकृत में से 248 उपस्थित व 14 अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों में स्नातक विधि पंचम सेमेस्टर में 120 में 115, बीबीए पंचम सेमेस्टर में सभी 30, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर गणित में 57 में 51, वनस्पति विज्ञान में 26 में 24 व रसायन विज्ञान 29 में 28 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय लगातार चेक करते रहे। आंतरिक उड़ाका दल में डॉ दिनेश कुमार सिंह, प्रो एसएन सिंह, प्रो अरुण कुमार यादव, आरपी सिंह, प्रो रविशंकर सिंह, डॉ बद्रीनाथ सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिर फैलने लगा जाल, मलिन बस्ती के लोगों को लालच देकर या डराकर मतांतरण करा रहे पास्टर
बिजली बिल के बड़े बकाएदारों के खिलाफ चला अभियान, 10 के कटे कनेक्शन, करीब 47 हजार की हुई वसूली >>