डायट से पहुंची टीम ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का किया आंकलन, निपुण बने बच्चे
बहरियाबाद। सैदपुर डायट के बीटीसी प्रशिक्षुओं की टीम द्वारा बुधवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य का आंकलन निपुण एप द्वारा किया गया। आंकलन टीम द्वारा कक्षा एक से तीन तक के 10-10 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद द्वितीय व चकफरीद के कक्षा एक, दो व तीन के 10-10 छात्र-छात्राओं का हिंदी, गणित आदि विषयों का आंकलन हुआ। प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद द्वितीय में कक्षा एक के 10 छात्रों में 8 ने, कक्षा दो के 10 छात्रों में चार ने तथा कक्षा तीन के 10 छात्रों में चार ने निपुण लक्ष्य प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय चकफरीद में कक्षा एक के 10 छात्रों में पांच ने, कक्षा दो के 10 छात्रों में एक ने तथा कक्षा तीन के 10 छात्रों में दो ने निपुण लक्ष्य प्राप्त किया। आंकलन टीम में स्तुति राजपूत व कविता रही।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज