बहरियाबाद : 200 लोगों को रोजगार देने पर अभिषेक को मिला ‘द ग्रेट अशोका अवार्ड’, क्षेत्र में हर्ष





बहरियाबाद। क्षेत्र के आतमपुर छपरा गांव निवासी किसान पुत्र व युवा उद्यमी अभिषेक मौर्य को सबसे कम उम्र का सफल उद्यमी व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनांतर्गत सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने पर ‘द ग्रेट अशोका अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड उन्हें पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान लखनऊ में कमांडेंट बीके सिंह द्वारा दिया गया। इस उपलब्धि के बाद उनके गांव सहित क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष का माहौल है। लोग उन्हें व उनके परिजनों को फोन करके बधाईयां दे रहे हैं। अभिषेक तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटे हैं। पिता कृष्ण सामान्य किसान है। अभिषेक ने रूहेलखंड विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट किया है। साथ ही वो लखनऊ में मिस्टर होटलियर हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर व सीईओ है। उन्होंने ताज, रमाडा, रेडिसन व अन्य होटलों से अनुभव लेने के बाद भारत सरकार की स्वालंबन योजना के तहत स्वयं का होटल बिजनेस प्रारंभ किया। बहुत कम समय में उन्होंने होटल व्यापार को बढ़ाकर करीब 200 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया। कोरोना काल में भी समाज सेवा के चलते तत्कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने उन्हें कोविड वॉरियर से सम्मानित किया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निपुण विद्यालय बनाने के लिए भीमापार में हुई शिक्षकों की संकुल बैठक, हुई चर्चाएं
दुल्लहपुर : टॉप करने वाले शुभम को राज्यपाल के हाथों मिलेगा गोल्ड मेडल, क्षेत्र का बढ़ाया नाम >>